चतरा, जुलाई 22 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बड़वार गांव में सोमवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों ने भूमि पूजन किया। इसके पूर्व समाज के लोगों ने विधिवत पूजा अर्चना किया। इसके बाद अवधेश सिंह, रामदास सिंह, जगदीश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, शिवकुमार सिंह आदि ने प्रतिमा लगाने को लेकर नींव रखी। उक्त लोगों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से व चंदे इक्कठे कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का निर्माण कराया जायेगा। जल्द ही स्थापित करने को लेकर गोलांबर का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। वहीं महाराणा प्रताप के प्रतिमा के लिए वाराणसी या गया में अच्छे कारीगर को आर्डर दिया जायेगा। मालूम हो कि इसके पूर्व उक्त गांव के ग्रामीण महाराणा प्रताप की तस्वीर पर उनकी जयंती के अवसर पर जयंती मनाया करते थे। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित सभी लो...