बुलंदशहर, जून 6 -- खुर्जा, संवाददाता। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के अलीगढ़ चुंगी के निकट स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का असामाजिक तत्वों ने भाला तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगा दिया। समाजसेवी रघु ठाकुर ने बताया कि रोजमर्रा की तरह वह सुबह को अलीगढ़ चुंगी के निकट लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के स्थल की सफाई करने के लिए आए थे। जहां पर उन्हें महाराणा प्रताप की प्रतिमाका भाला टूटा हुआ मिला। इसके बाद लोगों के बीच आक्रोश शुरू हो गया। गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर बैठकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। जिसके बाद कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर को शिकायतपत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। कोतवाली खुर्जा...