गोड्डा, जनवरी 19 -- मेहरमा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलबड्डा थाना के दरियापुर मैदान पर सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अशोक सिंह ने की। जबकि संचालन धनंजय सिंह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो छत्रियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उन्होंने उनके नक्शे कदम पर चलते हुए गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दोहराते हुए जय भवानी का उद्घोष किया।कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से भगवा झंडा से अटा पड़ा था।उपस्थित सभी लोगों के कलगी दार पगड़ी एवं साफा लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे, जो कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतर...