छपरा, मई 8 -- सारण विकास मंच का महाराणा प्रताप जयंती समारोह आज परा,एक संवाददाता। सारण विकास मंच द्वारा महान राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन 9 मई को छपरा स्थित कार्यालय के सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे होगा। संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंच का महामंथन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान हुई बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय करते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस समारोह में महाराणा प्रताप के शौर्य, त्याग और राष्ट्रनिष्ठा को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में "महाराणा का शौर्य गायन" किया जाएगा, जिसमें गीत प्रस्तुति देंगीं - कु. अंशिका व कु. अन्वेषा, जबकि हारमोनियम संगत पर होंगे श्री भगवान शर्मा। संयोजक शैलेन्द्र ने इस अवसर प...