रुद्रपुर, मई 9 -- नानकमत्ता, संवाददाता। महाराणा प्रताप की जयंती पर शुक्रवार को नानकमत्ता के एक बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने महाराणा प्रताप, झांसी की रानी के शौर्य और वीरता पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक डॉ. राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने विषम परिस्थितियों के बावजूद कभी मुगलों की अधीनता को स्वीकार नहीं किया था। कहा कि आज देश आतंकवाद के खिलाफ युद्ध कर रहा है। देश के 140 करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। इस दौरान थारू समाज की लोक संस्कृति पर आधार...