जौनपुर, मई 10 -- जौनपुर, संवाददाता। महाराणा प्रताप की जयंती पर शुक्रवार को कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में राजपूत सेवा समिति ने कार्यक्रम किया। इसमें प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी मेधा का परचम लहराने वाले मेधावियों के साथ साथ प्रतिभाशाली राजपूत युवाओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मेधावियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा मिलती है। कहा कि महाराणा प्रताप ऐसे राष्ट्र पुरुष थे जिन्होंने कभी थकान, हार स्वीकार नहीं की। उन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर आतताइयों के खिलाफ बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत करने का काम किया। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रशासनिक अधिकारी जौनपुर ने...