संभल, मई 10 -- महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पंवासा क्षेत्र के विभिन्न गांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव थरेसा जयसिंह में महाराणा प्रताप की भव्य यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा थरेसा जयसिंह से प्रारंभ होकर कैली, कादलपुर, नगलिया बल्लू से होकर थरेसा पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर आशीष राघव, आकाश राघव, शुभम राघव, गौरव राघव, सुमित आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं गांव सिंहपुर में नितिन राघव एवं रवि राघव के नेतृत्व में महाराणा प्रताप के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा गया और भव्य यात्रा निकाली गई। पंवासा में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा संतोषी माता के मंदिर से होती हुई गांव के प्रमुख मार्गों से होकर संतोषी माता मंदिर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह, ...