मुरादाबाद, मई 9 -- चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर छात्रों ने महाराणा प्रताप का चित्र बनाकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। कला प्रभारी डॉ. नवनीत गोस्वामी के साथ छात्र प्रिंस, ध्रुव यादव, रुद्राक्ष, अंश दिवाकर, वंश सागर आदि ने पोस्टर तैयार किया। शिक्षक राजीव कुमार पाठक ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की देशभक्ति तथा उनकी शूरवीरता से युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीर सिंह, राकेश कुमार वर्मा, मेजर शिवकुमार, राजीव कुमार पाठक, पंकज शर्मा, पवन पाल, मोहम्मद शरीफ, विशाल अग्रवाल, अनिल कुमार, शकील अहमद खान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...