देहरादून, मई 9 -- महाराणा प्रताप विचार मंच की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 486वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। आईएसबीटी स्थित आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान मंदिर बाला जी धाम के महंत हठयोग महाराज ने किया। इसके बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में 12वीं कक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनुष्का राणा और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले केशव भट्ट को महाराणा प्रताप रत्न 2025 से सम्मानित किया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली उद्यान अधिकारी भानु प्रिया चौहान, अन्नपूर्णा रोटी क्लब के हरीश चौहान, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व शिक्षक सुभाष सिह चौहान क...