सहरसा, अप्रैल 28 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। आगामी 9 मई को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप कि जयंती को ऐतिहासिक बनाने को लेकर पीएचई डी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर पटना पहुचंने के लिए आमंत्रित किया।क्षेत्र के मंगवार, अतलखा, सवैला, विराटपुर, बडगांव, सहसौल, लगमा, शाहपुर, शाहमौरा सोहा आदि गाँव में शनिवार को जनसंपर्क करते हुए भारी संख्या में पटना पहुचंने के लिए लोगों से आह्वान किया।जनसंपर्क के दौरान सोहा गांव निवासी पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह के आवास व विराटपुर गांव स्थित मांडवी रंजीत महाविद्यालय प्रागंण में प्रेस वार्ता में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि महाराणा प्रताप ने भारत की शान है।जिन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं किया।घास की रोटी भी स्वाभिमान के साथ खाया।वो...