बुलंदशहर, मई 10 -- नगर के दीक्षित हॉस्पिटल पर आयोजित कार्यक्रम में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन और शौर्य को स्मरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे वीर नायक हैं। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु कभी भी मुगलों के आगे घुटने नहीं टेके। उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम में सोनू शर्मा, संजय राही, प्रदीप शर्मा, अतुल कुमार, मूलचंद, केशव दीक्षित, लकी गोयल, बंटी मेंबर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महाराणा प्रताप को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के अद्भुत साहस, स्वाभिमान और त्याग को रेखांकित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...