रुडकी, दिसम्बर 30 -- महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज ढंडेरा के 28वें वार्षिक उत्सव विद्यालय परिसर में मंगलवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से उत्तराखंड और पड़ोसी राज्यों की सांस्कृतिक झलक पेश की। मुख्य अतिथि राज्य शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने दीप जलाकर कार्यक्रमों की शुरुआत की। स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके अलावा अन्य प्रस्तुतियों में पहाड़ से मैदान तक की दिखी झलक दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...