नई दिल्ली, जुलाई 14 -- महाराणा प्रताप आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बैकुंठपुर, बिठूर, कानपुर नगर (209217), महाराणा प्रताप ग्रुप द्वारा संचालित एक प्रमुख आयुर्वेदिक शिक्षण संस्थान है। समूह के संयुक्त सचिव श्री गौरव भदौरिया जी के अनुसार, आयुर्वेद के प्रति छात्रों और आमजन में लगातार बढ़ती रुचि को देखते हुए संस्थान द्वारा दो आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालयों का संचालन किया जा रहा है। इन कॉलेजों में क्रमशः 60 सीटों वाला महाविद्यालय वर्ष 2023 से सफलतापूर्वक संचालित है, जबकि 100 सीटों की क्षमता वाला महाविद्यालय वर्ष 2024 से प्रारंभ किया गया है।संस्थान का उद्देश्य संस्थान का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण, व्यावहारिक और तकनीकी रूप से समृद्ध शिक्षा प्रदान करना है ताकि वे भविष्य के योग्य आयुर्वेदिक चिकित्सक बन सकें और समाज को एक स्वस...