समस्तीपुर, जनवरी 19 -- मोहिउद्दीननगर। हाई स्कूल पतसिया के मैदान में सात दिवसीय महाराणा क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे दिन मदुदाबाद एवं विक्रम 11स्टार चमथा के बीच खेला गया। जिसमें मदुदाबाद कि टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के अगली मैच में जगह बना ली। दूसरे लीग मैच में विक्रम 11स्टार के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में मात्र 72 रन पर सिमट गई। बाद में बैटिंग के लिए आई मदुदाबाद के बल्लेबाजों ने 7 वे ओवर के अंतिम बॉल पर चौका के साथ 5 विकेट के मैच लिया। मैन ऑफ द मैच मदुदाबाद के कलाम को दिया गया। कलाम ने 3.5 ओवर में 11 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट करने में सफल रहे। राणा राहुल और राणा मोहन बतौर एम्पायर की भूमिका में थे। जबकि स्कॉरिंग राणा मोनू व राणा स्वशांत ने किया और कॉमेंट्री राणा दर्श...