दरभंगा, अप्रैल 7 -- दरभंगा। रामनवमी के मौके पर रविवार को जय मां भारती चेतन धर्मशाला, रामपुर रामगंज की ओर से रामनवमी उत्सव शोभायात्रा पर खंडवला राज के महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह की झांकी निकाली गयी। इसमें संस्कृत विवि परिसर स्थित लक्ष्मेश्वर विलास पैलेस की झांकी को दर्शाया गया था। संस्था के सचिव शंकर चौधरी ने बताया कि खंडवला राज के महाराजाओं ने 108 से भी अधिक मंदिरों, यूनिवर्सिटी, भवन, लाइब्रेरी आदि का नर्मिाण कराया है। रामनवमी में अगर दरभंगा में इन सभी की झांकियों को दर्शाया जाए तो वर्तमान पीढ़ी को पूर्व के महाराजाओं द्वारा दिए गए दान कार्य की जानकारी होगी। इस झांकी में राजीव मधुकर, बादल कुमार, इंद्रजीत कुमार, धर्मवीर शाह, करण कुमार, मोहित कुमार, अजय राम, रोशन कुमार, कृष्ण कुमार, मनोज शाह, गौरीश, छोटू भगत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...