सहारनपुर, मई 19 -- सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित एक बैंकेट हॉल में सोमवार को सूर्यवंशी महाराज भगीरथ जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें महाराजा भगीरथ के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां गंगा और महाराज भगीरथ के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महोत्सव में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी सत्यपाल सैनी ने समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि फुले दंपती ने समाज में शिक्षा, नारी सशक्तिकरण और समानता की अलख जगाई थी, जिसे आज भी अपनाने की आवश्यकता है। राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासो...