चित्रकूट, दिसम्बर 9 -- चित्रकूट। संवाददाता अपना दल एस ने पासी तिराहे में महाराजा बिजली पासी की नई भव्य मूर्ति स्थापित करने की डीएम से मांग की है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि पासी समाज के लिए यह स्थान उनकी श्रद्धा का केंद्र रहा है। सात सितंबर 1997 को पार्टी संस्थापक रहे सोनेलाल पटेल ने पहली प्रतिमा स्थापित कर पासी समाज का गौरव बढ़ाया था। मांग करते हुए कहा कि निर्धारित स्थल पर महाराजा बिजली पासी की नई आकर्षक मूर्ति स्थापित कर इस तिराहे को महाराजा बिजली पासी तिराहा के नाम से घोषित किया जाए। इस दौरान महेंद्र सिंह, रामसिया पटेल, नाथूराम सिंह, कृष्णकांत पटेल, मुकेश, जब्बर सिंह, फूल सिंह, शशिकांत, प्रेम कुमार, रामकेश, जवाहरलाल, रामकेश, बृजभूषण, प्रदीप भाटिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...