बलिया, अप्रैल 23 -- रानीगंज। बैरिया ब्लाक के चकगिरधार पंचायत पिछले छह महीने से सफाईकर्मी विहीन है। सफाईकर्मी की तैनाती न होने से गांव की नालियां जाम हो गयी हैं तथा सड़कें कचरा से पटी पड़ी हैं। इससे एक ओर जहां संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं महाराज बाबा मठिया पर जाने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा होने से पूजन-अर्चन के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहद कठिनाई हो रही है। द्वाबा का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के राहों में जमा कचरे का अंबार श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मिन्नतें मांगने व मिन्नतें पुरे होने पर अपनी मिन्नतें उतारने के लिए यहां पहुंचते है। लेकिन जगह-जगह गंदगी के अम्बार से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव के प्रधान ने सफाईकर्मी की तैनाती के ...