बदायूं, जुलाई 21 -- बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के महाराज नगर में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। विवाहिता की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। शहर के मोहल्ला महाराज नगर निवासी अतुल की पत्नी रचना की रविवार को अचानक मौत हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर शव रखवाने के बाद परिवार के लोग घर चले गए। अब सोमवार को पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। इधर विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...