अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ के निर्देशन एवं जिला कराटे एसोसिएशन अलीगढ़ के तत्वावधान में श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के इनडोर हॉल में इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप किया गया। जिसमें ओवर ऑल चैंपियन राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल की टीम रही। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद स्व. राजवीर सिंह दिलेर की धर्मपत्नी रजनी दिलेर ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि खिलाड़ी केवल मैदान के ही नहीं, जीवन के हर क्षेत्र के योद्धा होते हैं। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति की शिक्षा देता है। खैर विधायक सुरेंद्र दिलेर की बहन एवं जिला कराटे एसोसिएशन की अध्यक्षा राधा दिलेर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों का स्वागत जिला कर...