लखनऊ, अप्रैल 17 -- क्या समस्या है बताइये...मुख्यमंत्री ने एक दिव्यांग के समक्ष पहुंच कर उससे पूछा..। पीडि़त दिव्यांग...महाराज जी कई बार जिले में दौड़ चुके हैं लेकिन अधिकारी...हमारी दिव्यांग पेंशन ही जारी नहीं कर रहे । मुख्यमंत्री-कौन से जिले से आए हैं...। साहब चंदौली...। मुख्यमंत्री-मुख्य सचिव जी देखिये क्यों नहीं जारी हो रही है। डीएम को फोन करिये नहीं तो दिव्यांग कल्याण अधिकारी चंदौली से बात करिए, लापरवाही हो तो कार्रवाई करके दंडित करिये और इनकी पेंशन जारी करवाइये। मुख्यमंत्री ने चंदौली से आए दो युवकों राजेश व चंद्रशेखर को इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग वॉकिंग स्टिक भी दी। साथ ही अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चों को पुचकारा, गोद में लेकर खिलाया और चॉकलेट भी दी। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार अपने आवास पर लगाया। योगी ने फरियादियो...