गिरडीह, अक्टूबर 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के महाराज जरासंध चौक पर स्थापित भारत के चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की प्रतिमा का 8वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, केंद्रीय सचिव सूरज नयन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री हरि सुदर्शन सहित अन्य गणमान्य लोगों ने महाराज जरासंध की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान महाराज जरासंध के जयकारे से आसपास का इलाका गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के उपरांत सवा मन लड्डू का वितरण चंद्रवंशी चौक पर किया गया। बताया गया कि गिरिडीह में महाराज जरासंध जयंती जेठान एकादशी के दिन मनाई जाएगी। इसी दिन पूरे भारतवर्ष में महाराज जरासंध जी की जयंती मनाई जाती है। मौके पर अ.भा.चं.स. के केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने ...