भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 स्थित महाराज घाट रोड पिछले एक दशक से जर्जर अवस्था में है। इसको लेकर इलाके के लोगों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार मेयर से लेकर निगम के पदाधिकारियों को पत्राचार भी किया, पर आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। वार्ड संख्या 25 की एक बड़ी आबादी इस सड़क का इस्तेमाल करती है। इसकी वजह से आम लोगों को होने वाली परेशानी को हिन्दुस्तान अखबार ने बोले भागलपुर अभियान के तहत प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बावजूद अब तक इस सड़क के निर्माण की परियोजना आगे नहीं बढ़ी है। इलाके के लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण आखिरी बार 25 साल पूर्व 2000 में कराया गया था। जिसके बाद अब सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। स्थानीय वार्ड पार्षद गोविंद बनर्जी ने बताया कि कई बार पत्राचा...