मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज ने मंगलवार को महाराज अजमीढ़ का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर समाज ने शहर के एक प्रमुख चौराहे का नाम महाराज अजमीढ़ के नाम पर किए जाने की मांग की। हनुमान मूर्ति स्थित मैरिज हॉल में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगा राम राजभर और विशिष्ट अतिथि रवि चौधरी व आशु सिक्का की मौजूदगी में वक्ताओं ने यह मांग रखी। संगठन के जिलाध्यक्ष रवि चौधरी ने कहा कि वह जल्द ही चौराहे के नामकरण की मांग को लेकर महापौर से मुलाकात करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...