मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। महाराजी पोखर की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए सोवमार को नगर आयुक्त और एसडीओ पूर्वी के नेतृत्व में करीब 100 पुलिस कर्मी पहुंचे। टीम को देखते ही मोहल्ले के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध करने वालों में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी थे। संघर्ष की स्थिति देख टीम ने उन लोगों से वार्ता की। इसके बाद एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने सभी को एक माह के अंदर कब्जा खाली कर देने का समय दिया। साथ ही चेतावनी दी कि इसके बाद प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...