मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- मोतिहारी,निप्र। यूजी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा 2025 में शहर के पंडित उगम पांडेय कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण आदर्श चंपारण डिग्री कॉलेज कोटवा के परीक्षार्थियों के लिए महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज को विस्तारित केंद्र बनाया गया है। केंद्राधीक्षक डॉ. कर्मात्मा पांडेय ने बताया कि आदर्श चंपारण डिग्री कॉलेज केंद्र के परीक्षार्थी 7 अक्टूबर को द्वितीय पाली में योगा दर्शनशास्त्र, 8 अक्टूबर को प्रथम पाली में सीवी एंड एफडी व द्वितीय पाली में पर्सनॉलिटी डीईवी(ग्रुप ए एवं बी), 9 अक्टूबर को प्रथम पाली में पर्सनॉलिटी डीईवी(ग्रुप सी एवं डी) व पर्सनॉलिटी डीईवी(ग्रुप ई एवं एफ), 10 अक्टूबर को प्रथम पाली में ए.ई.सी(ग्रुप ए एवं बी) व द्वितीय पाली में एईसी(ग्रुप सी एवं डी) की परीक्षा महाराजा हरेंद्र किश...