बगहा, नवम्बर 6 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिला स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से 7 नवम्बर को स्थानीय महाराजा स्टेडियम में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में मतदाता जागरूकता को रचनात्मक स्वरूप देने के लिए विभिन्न कलात्मक और जनसहभागी गतिविधियों का समावेश किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मानव श्रृंखला के माध्यम से अशोक चक्र का निर्माण, रंगोली के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग का लोगो तथा मतदान का संदेश देता हुआ पिरामिड तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त "मतदान के प्रति अपील करती हुई आकर्षक झांकियां, छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता पेंटिंग्स, सेल्फी प्वाइंट, और हस्ताक्षर अभियान जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्टेडियम में नागरिकों, विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों और अध...