प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय नौटंकी समारोह के तीसरे दिन विजय बहादुर श्रीवास्तव निर्देशित नौटंकी 'महाराजा भर्तृहरि का मंचन हुआ। नाटक में दिखाया गया कि वेश्या चंपा का देशभक्ति और नि:स्वार्थ प्रेम देखकर किस तरह राजा का ह्दय परिवर्तित हो जाता है। चंपा को कोई इज्जत नहीं देता लेकिन उसके मन में देश, राजा व जनता के लिए प्रेम है। अपने प्रेमी से मिला अमर फल वह राजा भर्तृहरि तक पहुंचाती है। ताकि राजा अमर रहे, राज चलता रहे और जनता सुख-शांति से रहे। राजा अपने अनुभवों को संस्कृत के श्लोकों में लिखते हैं। नाटक के दृश्य देखकर लोग भावविभोर हो जाते हैं तो कई बार हंस-हंसकर लोटपोट भी होते हैं। प्रस्तुति के दौरान हारमोनियम पर गरीब चंद्र, नक्कारा पर राजाराम, ढोलक प...