बिजनौर, दिसम्बर 20 -- जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 25 दिसंबर को महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम आलोपुर में प्रस्तावित सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ग्राम शादीपुर, बरुकी, सिकैड़ा, बांकपुर, दरगोपुर नंगली, धौकलपुर सहित आसपास के गांवों में लोगों से संपर्क कर सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस दौरान समिति के वरिष्ठ सदस्य चौधरी अमन सिंह ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने देश और समाज के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके शौर्य, त्याग और स्वाभिमान की विरासत को सहेजना आज की पीढ़ी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बलिदान दिवस केवल स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों और इतिहास के प्रति जागरूक होने का संदेश देता है। जनसंपर्क अभियान के दौरान जाट ...