मथुरा, दिसम्बर 25 -- मथुरा। अखिल भारतीय जाट महासभा के तत्वावधान में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर भव्य बाइक व ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सलेमपुर मुकुंदपुर, पाली खेड़ा, सतोहा, गोवर्धन चौराहा, भूतेश्वर चौराहा, बीएसए रोड होते हुए मंडी चौराहा से पाली खेड़ा चौराहे पर संपन्न हुई। रैली में युवाओं ने भाग लेकर महाराजा सूरजमल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट महासभा के मंडल अध्यक्ष बिश्बेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक है और आने वाले समय में इससे भी विशाल रूप में रैली निकाली जाएगी। वहीं अखिल भारतीय जाट महासभा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर एक महत्वपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट महासभा के कार्यकर्ताओं ने यमुना मिशन मोक्ष धाम के पीछे 21...