शामली, दिसम्बर 26 -- शहर के करनाल रोड स्थित राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के राष्ट्रीय संरक्षक प्रमेन्द्र सिंह नंबरदार के कैंप कार्यालय पर गुरूवार को महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बत्तीसा खाप के चौधरी शोकेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमेन्द्र सिंह नंबरदार ने कहा कि महाराजा सूरजमल अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में लगभग 80 युद्ध लड़े और सभी युद्धों में वीरता के साथ विजय प्राप्त की। भरतपुर रियासत कभी किसी के अधीन नहीं रही। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में अपने बच्चों को अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराना हम सभी का परम कर्तव्य है। राष्ट्रीय महासचिव सचिन चौधरी ने कहा कि आज के समय में बच्चों में अपने पूर्वजों के संस्कार डालना बे...