सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराजा सूरजमल एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को नगर के दिल्ली रोड स्थित बाल विकास जूनियर हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि महाराजा सूरजमल और चौधरी चरण सिंह का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज और देश को नई दिशा दी जा सकती है। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों एवं पदाधिकारियों ने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन, संघर्ष व राष्ट्रहित में दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह राणा, मुकेश चौधरी, राहुल, राजकुमार सहरावत, मां रोहताश पंवार, दे...