बहराइच, अक्टूबर 1 -- बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत 01 अक्तूबर 11 बजे महाराजा सुहेल देव स्मारक स्थल पर जूनियर व सीनियर वर्ग तथा सामान्य वर्ग के लिए चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जूनियर वर्ग में कक्षा 09 से 12 तक एवं सीनियर वर्ग में स्नातक एवं परास्नातक वर्ग के छात्र-छात्राएं तथा सामान्य वर्ग में किसी भी आयु वर्ग के चित्रकार/कलाप्रेमी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। तीनो वर्गों में पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 51 हज़ार, 21 हज़ार व 11 हज़ार के पुरस्कार दिए जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...