बहराइच, जून 6 -- बहराइच,संवाददाता। बहुप्रतीक्षित महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आ चुकी है। सीएम के 10 जून को प्रस्तावित दौरे पर आने की सुगबुगाहट संग प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को डीएम मोनिका रानी व एसपी आरएन सिंह ने अधीनस्थों संग कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। गर्मी के मद्देनजर तैयारियों के माकूल प्रबंध के निर्देश दिए। नवनिर्मित भवनों के रंगरोगन समेत कई व्यवस्थाओं को बेहतर करने को कहा है। चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेलदेव जी के नवनिर्मित स्मारक स्थल के लोकार्पण/उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित जनपद आगमन के दृष्टिगत स्मारक का भ्रमण कर जायज़ा लिया । मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम व एसपी ने संभावित कार्यक्रम के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था, प्रक...