हापुड़, सितम्बर 17 -- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राष्ट्ररक्षक महाराजा सुहेलदेव राजभर के विरूद्ध सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनकर टिप्पणी करने के विरोध में जिला मुख्यालय में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपकर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की। मंडल अध्यक्ष दीपक चौहान ने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव राजभर को सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनकर शब्दों का इस्तेमाल किया था। जबकि उन्होंने विदेश आक्रांताओं से सनातन धर्म और परंपरा की रक्षा की। उनका शौर्य देश व समाज के प्रति त्याग आज भी लोगों को प्रेरणा देता हैं। देश के करोड़ों लोग उन्हें अपना आर्दश मानते है, ऐसे में महापुरूष पर...