लखनऊ, सितम्बर 18 -- महाराजा सुहेलदेव पर अभद्र टिप्पणी से नाराज लोगों ने गुरुवार को एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंक कर विरोध किया। राजभर एकता कल्याण समिति के अध्यक्ष पवन कुमार राजभर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालबाग तिराहा स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा स्थल पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। समिति ने शौकत अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। इस मौके पर बब्बन राजभर, ऋषि, शिवनारायण, अर्जुन, मनोज, दिलीप राजभर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...