बहराइच, जून 8 -- पासी-राजभर कहे जाने पर सेना ने जताई आपत्ति बहराइच, संवाददाता। रविवार को महाराजा सुहेलदेव चित्तौरा में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सूर्यवंशी ने विजय उत्सव मनाया। सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने कहा कि इतिहास संरक्षण की लड़ाई हमारा संगठन लड़ रहा है। राष्ट्र नायकों के सम्मान में करणी सेना ने हमेशा अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। महाराजा सुहेलदेव सर्व समाज के राष्ट्र नायक थे। लेकिन कुछ समाज के लोग इन्हें जातियों में बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं। कोई उन्हें पासी कहता है कोई इन्हे राजभर कहता है। सच्चाई यह है की सूर्यवंशी क्षत्रिय सम्राट महाराजा सुहेलदेव क्षत्रिय हैं। कोर्ट ने भी अपने फैसले में कहा है कि यह क्षत्रिय है। सरकार की जिम्मेदारी है कि इतिहास की सच्चाई को देश के सामने रखें। जाति से जाति के बीच में वैमनस्...