लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- गोला गोकर्णनाथ। ग्राम छत्तीपुर राजा में संडीला के प्रसिद्ध निर्माता एवं समाज के महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी का स्मृति दिवस बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक महेश अर्कवंशी ने कहा कि समाज के विकास के लिए बेटों के साथ-साथ बेटियों की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियां दो-दो घरों को संभालने की क्षमता रखती हैं, इसलिए उनका शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। वहीं रिंकू अर्कवंशी ने शिक्षा और सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी समाज की मजबूती उसके संगठन में निहित होती है। कार्यक्रम में आरती अर्कवंशी, रवि अर्कवंशी, आदेश अर्कवंशी, चमन अर्कवंशी, शांति देवी अर्कवंशी, पिंकी देवी अर्कवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने महाराजा सल्हीय सिंह अर्कव...