हरदोई, दिसम्बर 16 -- हरदोई। संडीला नगर के संस्थापक महाराजा सल्हीय पासी की ऐतिहासिक पहचान से कथित छेड़छाड़ के विरोध में महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। इसमें 'महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी' नाम से कराए जा रहे निर्माण और कार्यक्रमों पर रोक की मांग की। मंगलवार को ज्ञापन अखिल भारतीय पासी महासभा उप्र के प्रदेश महासचिव राम बाबू पासी द्वारा दिया गया। बताया गया कि शासकीय अभिलेखों, गजेटियर व ऐतिहासिक ग्रंथों में महाराजा सल्हीय पासी की पहचान स्पष्ट रूप से दर्ज है। एसडीएम संडीला व जिलाधिकारी की आख्या में भी उन्हें पासी समाज से संबंधित बताया गया है। इसके बावजूद विवादित स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने को सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बताया गया। मामला वर्तमान में अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग में विचाराधीन है। ज्ञापन में गलत ना...