लखनऊ, जून 29 -- शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्यतिथि को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन रविवार को चारबाग स्थित होटल स्योना में किया गया। सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिह औलख समेत अन्य लोगों ने महाराजा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उनके द्वारा स्थापित महान खालसा राज्य की स्मृतियों उनके साहस, त्याग और बलिदान को याद किया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि हम सभी को महाराजा रणजीत सिंह जी के विराट जीवन व उनके किए कामों से प्रेरणा लेनी चाहिए और सभी को मिल जुल के भारत के प्रति निष्ठा व प्रेम भाव से विकास को गति देने में सहयोग करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा की इस तरह क...