रांची, फरवरी 14 -- कांके, प्रतिनिधि। मुंडा ब्रदर्स रांची की टीम ने महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को रिंग रोड पतरातू स्थित महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में उसने फुटबॉल क्लब असम की टीम को 4-2 से हराया। दोनों टीमें निर्धारित समय पर गोल नहीं कर सकी। इसके बाद टाईब्रेकर में मुंडा ब्रदर्स के सूरज नायक ने बेहतर गोल कीपिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई। मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, मुख्य संरक्षक कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, जिला परिषद सदस्य संजय महतो और कमिश्नर मुंडा ने विजेता टीम को तीन लाख रुपये का चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम एफसी असम को दो लाख रुपये का चेक और छोटा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द सीरीज मुंडा ब्रदर्स टीम के मुकेश महली को दिया गया...