रुडकी, मई 19 -- क्षेत्र में सोमवार को महाराजा भगीरथ की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन कर की गई। कार्यक्रम आयोजक बाबूराम सैनी के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए। यज्ञ-हवन के बाद छबील और प्रसाद का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने यज्ञ में आहुति अर्पित कर महाराजा भगीरथ को श्रद्धांजलि दी। साथ ही, लोगों को महाराजा भगीरथ के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वीरेंद्र रावत ने कहा कि महाराजा भगीरथ ने कठोर तपस्या से मां गंगा को धरती पर लाकर न केवल अपने पूर्वजों का उद्धार किया, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी कार्य किया। हमें उनके आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...