संभल, जुलाई 29 -- प्रजापति समाज के आराध्य महाराजा प्रजापति दक्ष की जयंती के अवसर पर सोमवार को हयातनगर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। प्रजापति समाज के आराध्य महाराज प्रजापति दक्ष की दयंती के अवसर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी मनसाफ प्रजापति ने फीता काट कर किया। शोभायात्रा में बाहुबली हनुमान जी की मनमोहक झांकी, महाराजा दक्ष प्रजापति जी, शिव परिवार, गौतम बुद्ध जी की मां गौतमी प्रजापति, शहीद विधार्थी रामचंद्र प्रजापति, संविधान सचिव डा. भारमप्पा रजप्पा प्रजापति, महान राजा सालिवाहन प्रजापति, सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा जी आदि की भव्य व मनमोहक झांकियां शामिल रही। शोभा यात्रा का महाम्रतुंजय तीर्थ से चामुण्डा मंदिर होते हुए पीले खदाने से पातालेश्वर महादेव मं...