बलरामपुर, मई 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर के कॉम्प्लेक्स परिसर में रविवार को महाराज धर्मेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके सुपुत्र महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इसके पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। रविवार को नगर पालिका रोड पर नवनिर्मित कॉम्प्लेक्स में महराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। अनावरण कार्यक्रम में महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह बोले उनके पिता केवल मेरे लिए नहीं बल्कि बलरामपुर के लिए एक आदर्श पुरुष थे। उन्होंने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सेवा और संस्कृति ही असली नेतृत्व है। महाराजा जयेन्द्र ने पिता के दिखाए मार्ग पर चलकर बलरामपुर की सेवा करने का संकल्प ल...