प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने गुरुवार देर शाम कालाकांकर राजभवन पहुंचकर पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह के पति महाराजा जय सिंह सिसोदिया के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महाराज जयसिंह सिसोदिया का शालीन, संस्कारित और विनम्र व्यक्तित्व सदैव अविस्मरणीय रहेगा। प्रमोद तिवारी ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने को भी अत्यन्त दुखदायी, राष्ट्रीय त्रासदी कहा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जो भी दुर्घटनाएं देश में घटित हुई उनमें यह विमान हादसा सबसे बड़ी दुर्घटना है। उन्होंने केन्द्र से कहा है कि वह इस विमान दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...