सहारनपुर, नवम्बर 19 -- जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उर्दू विभाग की शोधार्थी सदफ नायाब ने हैदराबाद के दो बार के प्रधानमंत्री रहे महाराजा सर किशन प्रसाद शाद यामीन उस सल्तनत की साहित्यिक सेवाओं पर शोध किया है। नगर के ईदगाह मार्ग स्थित माविया कॉलोनी निवासी सदफ नायाब ने प्रोफेसर खालिद जावेद के निर्देशन में यह शोध कार्य पूरा किया। सदफ नायाब ने अपने शोध की जानकारी देते बताया कि उनकी पीएचडी यात्रा ने मुझे इतिहास की एक दुर्लभ आत्मा से मिलवाया। बताया कि महाराजा सर किशन प्रसाद एक शासक, एक लेखक और एक पुनर्जागरण पुरुष थे। उनका यह शोध न केवल महाराजा के जीवन और कार्यों का विस्तृत अध्ययन प्रस्तुत करता है, बल्कि उर्दू साहित्य में उनके योगदान को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि सदफ नायाब ने शोध में गहराई और विवेचना की जो इस विषय को और भी महत्वपूर्ण बनाती है।...