धनबाद, दिसम्बर 27 -- कतरास, प्रतिनिधि। वर्णवाल मोदी सेवा समिति कतरास के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री गंगा गौशाला प्रांगण में महाराजा अहिबरन जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। समारोह में समाज के बुजूर्गों, अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को रंगारंग बना दिया। विधायक श्री महतो ने वर्णवाल समाज के लिए नए भवन निर्माण की घोषणा की और समाज की सामाजिक सहभागिता की सराहना की। मौके पर समिति अध्यक्ष प्रदीप वर्णवाल, उपाध्यक्ष पिंटू वर्णवाल, महामंत्री नीरज कुमार वर्णवाल, सचिव संदीप कुमार वर्णवाल, लक्ष्मी नारायण वर्णवाल, रंजीत मोदी, वीरेंद्र वर्णवाल, पप्पू वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के ल...