बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- बरनवाल वैश्य समाज के महापुरुष महाराजा अहिबरन का जन्मोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अहिबरन की वंदना कर फोटो पर माल्यार्पण से किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रगतिशील बरनवाल वैश्य सभा उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता रहे। उन्होंने समाज के विकास और आगामी गतिविधियों में पूरा सहयोग देने की घोषणा की। महिला समिति ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर समाज की महिला और युवा शक्ति को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसी कड़ी में बरनवाल युवा मंच की घोषणा की गई। युवा टीम के अध्यक्ष तनुज गोयल, सचिव यक्षप सिंघल और कोषाध्यक्ष रोहित बंसल को सर्वसमिति से चुना गया। अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चन्द्र गर्ग ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान...