कोडरमा, दिसम्बर 27 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मोदी बर्णवाल विकास संघ द्वारा स्टेशन रोड स्थित राज कॉम्प्लेक्स, चंदवारा में शुक्रवार को बर्णवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरण की जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कोडरमा जिला अध्यक्ष अजय मोदी, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष बिनोद कुमार बर्णवाल व चन्दवारा पंचायत अध्यक्ष मनोज प्रसाद बर्णवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय मोदी ने की, जबकि मंच संचालन संजय मोदी द्वारा किया गया। वक्ताओं ने महाराजा अहिबरन के जीवन, उनके आदर्शों व समाज के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बर्णवाल समाज के संस्थापक व प्रेरणास्रोत थे। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को संगठित एवं सशक्त बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ ब...