हापुड़, दिसम्बर 22 -- श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान (रजि.)हापुड़ के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ देव की जयंती महोत्सव सोमवार को मेरठ रोड स्थित मंगल भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम अवतार वर्मा, विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार वर्मा ने हवन यज्ञ का आयोजन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपने समाज की 65 वर्ष से अधिक की महिलाओं को शॉल उढ़ाकर मैढ नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही अपने समाज के सभी डॉक्टरों को भी शॉल उड़ा करके मैढ श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं समाज की मेधावी छात्र-छात्राओं को कक्षा 10 कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। संस्कृत कार्यक्रम करने के लिए श्री सरस्वती शिशु मंदिर कोठी गेट हापुड़ के नन्हे मुन्ने कलाकारों ने अप...